ईन दिनो बड़कागॉव बालु माफीयाओ और कोयला को लेकर काफी चर्चा में है ।
यहा बालु माफीयाओ मे कब खुनी खेल शुरू हो जाऐ कहा नही जा सकता ।
पर प्रशासन मौन हो सब देखती रहती है ऐसा नही है कि उनसे कुछ छुपा हुआ है ,पर उनका भी ध्यान कथीत माफीयाओ के द्वारा रखा जा सकता है ।
एक लोकल युवा विजय ने बताया कि सर बहुत जल्द केवल बड़कागॉव का नाम रह जाऐगा ईसे कोयला निगल जाऐगा ।और यहा के हम युवा दर दर भटकते रहेगे कारण यहा के कोल माईनस मे किसी युवा को रोजगार नही मील पा रहा है ।
सरकार जागीऐ माफीयाओ पर लगाम लगाईऐ और युवाओ पर ध्यान दिजीऐ ऐ आपकी धरोहर है । ईन युवाओ को भटकने और बाहर जाने से रोकिऐ ।
और बालु माफीयाओ से रात की तसीली बंद नही हुआ और ईन माफीयाओ को बढावा मीलते रहा तो ना जाने कब किसका विकेट गीर जाऐ ।
बड़कागॉव चीलला चीलला कर कह रहा है हमे तो बचाओ कोई तो आगे आओ और बचाओ ।