हजारीबाग जीले के कई होटलो से होता है नशे और देह का व्यापार ।
और ईसके पीछे बड़े बड़े लोगो का हाथ है वो लोग खुद को समाज के निगाहो मे बेदाग साबित कर सफेद पोश बन कर खुद की झोली को लगातार भर रहे हैं और पुलिस प्रशासन मौन बन कर तमाशा देख रही है ।
ऐसा नहीं है कि लोकल प्रशासन को यह नही मालुम है पर ना जाने कयो वो मौन है ।
कोलकाता और नेपाल से लाकर जहा देह व्यापार कराया जाता है ।वही लोकल मे अफीम से बराउन शुगर बना कर नशे के धंधे को हजारीबाग के कई हिस्सों मे फैलाया जा रहा है ।
हजारीबाग के कई कौलेज और अस्पतालो के साथ साथ कई होटलो मे यह नशे और देह व्यापार के धंधे बाज बैठे हुए हैं ।
पर ना जाने कब ईन पर लगाम लगेगी ॽ